जयपुर पुलिस की बडी कार्रवाई, करोडों का सट्‌टा और केश पकडा, इतना केश की गिनते गिनते थक जाए कोई भी

Alert100 अक्टूबर 22, 2020

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम की सूचना पर कोतवाली ​थाना पुलिस ने की बडी कार्रवाई करते हुए अंतराष्ट्रीय सट्‌टा कारोबार से जुड़े दो सटोरिए गिरफ्तार किए. 4.19 करोड़ की रकम केस बरामद हुई. रकम इनती ज्यादा थी कि अधिकारी भी नोट गिनते गिनते थक गए और नोट गिनने की मशिनों से रकम गिनी गई. सट्‌टा कारोबार से कमाई रकम से आरोपियों ने बैंकिंग कारोबार करने के लिए देशभर में 321 ब्रांच खोल रखी थी.

रकम के लेनदेन के लिए ये सटोरिए दुबई से सोशल मीडिया पर कोड वर्ड में बातचीत करते थे. सट्‌टे की रकम जीतने वाले व्यक्ति तक रकम पहुंचाने के लिए एक लाख रुपए के लिए एक किलो पहुंचाने की बात होती थी. एक करोड़ रुपए के ट्रांसफर के लिए कोडवर्ड में एक किलो चिकन पहुंचाने की बात कही जाती थी. इतना ही नहीं सटोरियों ने कारोबार के लिए व्हाट्सएप पर गोविंद देव जी, सालासर हनुमान जी, राधा कृष्ण जी व अन्य देवी देवताओं के नाम से 20 से 25 ग्रुप बना रखे थे ताकि किसी को सट्‌टा कारोबार चलाने का शक नहीं हो.

You might also like!

ALERT 100 Digital TV

subscribe now