आईपीएस बीएल सोनी बने एसीबी के नए डीजी, डूंगरपुर हिंसा के बाद एसपी जय यादव हटाए गए

जयपुर. राजस्थान में कार्मिक विभाग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 11 अधिकारियों के साथ 5 सीनियर आईपीएस के भी तबादले किए. सभी तबादले महत्वपूर्ण पदों पर किए गए.
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी राजीव कुमार दासोत को महानिदेशक (गृह रक्षा) से हटाकर महानिदेशक (जेल) की जिम्मेदारी सौंपी गई वहीं कर्मठ, ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले बीएल सोनी महत्वपूर्ण जिम्मा सौंपते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का डीजी बनाया गया. हाल में डूंगरपुर में हुए आदिवासियों के बवाल और हिंसा के बाद जय यादव को डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक पद से हटा दिया गया उनकी जगह अब कालूराम रावत जिले का एसपी बनाया गया है.
उत्कल रंजन साहू को आयोजना, आधुनिकीकरण और कल्याण विभाग के महानिदेशक पुलिस पद से गृह रक्षा विभाग का महानिदेशक बनाया गया है.