जाबाज पुलिस इंस्पेक्टर ने खुदकुशी की, चेटिंग में लिखा- ‘मुझे गंदी राजनीति के भंवर में फंसाने की साजिश’

चुरू. (राकेश दाधीच) राजस्थान पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पता चला कि प्रदेश के एक होनहार CI खुदकुशी कर ली है. राजगढ़ थानाप्रभारी विष्णु दत्त विश्नोई ने शनिवार अलसुबह अपने सरकारी क्वार्टर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मामले का खुलासा तब हुआ जब सुबह काफी देर तक क्वार्टर से विष्णु दत्त बाहर नहीं निकले, जिसके बाद स्टाफ को चिंता हुई, उन्होने दरवाजा भी खटखटाया आवाजें भी लगाई लेकिन कोई रेस्पोंस नहीं मिला तो दरवाजा खोलने पर सीआई पंखे से लटके नजर आए. इस बीच स्टाफ सदस्यों ने तुरंत आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. रेंज आईजी जोस मोहन और चुरु एसपी तेजस्विनी गौतम ने खुद मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली. एफएसएल टीम ने मौके से जरुरी सबूत उठाए. मौका मुआयना करने के बाद शव को अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं आरटीआई एक्टिविस्ट गोवर्धन सिंह और सीआई के बीच सुसाइड से पहले हुई चेट के स्क्रीन शॉट्स भी सोशल मीडिया पर इस दौरान वायरल हुए, जिसकी भी जांच पुलिस कर रही है. इस चेट में लिखा था कि ‘राजगढ़ में उन्हें गंदी राजनीति के भंवर में फंसाने की कोशिश हो रही है. ऐसे में वह अब स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले हैं. यहां के ऑफिसर बहुत कमजोर हैं.’ जिसके बाद इस आत्महत्या को संदिग्ध माना जा रहा है.
हालांकि जो सुसाइड नोट सीआई ने आत्महत्या से पहले लिखा, उसमें प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक किसी के नाम का जिक्र नहीं है, ना ही यह लिखा गया है कि उन्होंने किसी राजनीतिक दबाव में यह आत्महत्या की है. राजस्थान के डीजीपी भूपेन्द्र सिंह यादव के निर्देश पर मामले में निष्पक्ष जांच जारी है, और जो भी बातें सामने आ रहीं हैं उनकी पोइंट टू पोइंट जांच शुरू कर दी गई है.
उधर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई विधायक और सांसदों ने इस घटनाक्रम पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पूरे मामले पर डीजीपी से फीडबैक लिया, और आवश्यक जांच के निर्देश दिए. इधर बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़, सांसद हनुमान बेनीवाल, पूर्व विधायक मनोज न्यांगली ने सीबीआई जांच की मांग की है
सोशल मीडिया पर भी सीआई के निधन पर शोक की लहर सी छा गई, कई ट्वीट और फेसबुक अपडेट्स में उनके निधन पर दुख जताया गया और उन्हें एक जाबाज पुलिस ऑफिसर बताया.
सोशल मीडिया पर थे काफी लोकप्रिय:
एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई थे सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 68 हजार से ज्यादा फेंस उनके फॉलोअर थे. सोशल मीडिया पर अक्सर विष्णुदत्त सोशल अवेयरनेस से जुड़े मैसेज अपडेट करते रहते थे और लोगों को जागरुक करने का काम करते थे. 13 मई 2020 को भी उन्होंने कोरोना जागरूकता और लॉकडाउन से जुड़ा मैसेज अपडेट किया था, यही उनका आखरी अपडेट था.