Breaking News

यूपी में फिदायीन हमले की फिराक में दो आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तान से मिल रहे थे सीधे निर्देश यूपी पुलिस

Alert100 जुलाई 11, 2021

लखनऊ. यूपी एटीएस, कमांडो टीम के साथ पुलिस की सतर्कता से अंसार गजवातुल हिंद के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं. यूपी पुलिस का दावा है कि दोनों ही फिदायीन हमले की तैयारी कर रहे थे. इन दोनों से पूछताछ में कुछ और संदिग्ध नाम भी सामने आए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तार दोनों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद हुआ है. पूछताछ में सामने आया है कि​ दोनों को पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी आॅपरेट कर रहे थे और वहीं से इस मामले को हैंडल किया जा रहा था.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएस को सूचना मिली थी कि काकोरी क्षेत्र में दुबग्गा चौराहे के पास एक घर में आतंकी सोए हुए हैं. इस सूचना के मिलते ही एटीएस और पुलिस मौके पर कमांडो टीम के साथ पहुंचकर इनको घेरा. सर्च ऑपरेशन के दौरान एटीएस ने अंसार गजवातुल हिंद के दो आतंकियों को धर दबोच लिया. गिरफ्तार दोनों आतंकी मिनाज अहमद और मोहिबुल्लपुर निवासी मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर हैं. दोनों के कब्जे से दो प्रेशर कुकर बम, अर्धनिर्मित बम एवं बारूद बरामद हुआ है. साथ ही कई असलहे भी मिले हैं. यह आतंकी 15 अगस्त से पहले यूपी को दहलाने की फिराक में थे.

ALERT 100 Digital TV

subscribe now