झारखंड-उड़ीसा की सीमा पर मुठभेड़ में 1 उग्रवादी ढेर, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना

झारखंड: सिमडेगा झारखंड-ओड़िसा सीमा से सटे जलडेगा थाना क्षेत्र के बांसजोर आपी के बेंदूचुआ जंगल में रविवार को पुलिस और PLFI उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने एक उग्रवादी को मार गिराया. साथ ही दो महिला उग्रवादियों समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से AK 47, एक देशी कट्टा, चार बंदूक और काफी संख्या में कारतूस बरामद किये.
गिरफ्तार उग्रवादियों में एरिया कमांडर गुमला के पोकला निवासी जॉनसन बरला भी शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से PLFI उग्रवादियों के एक दस्ते द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की सूचना थी. इस सूचना पर झारखंड जगुआर और जलडेगा थाने की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सुरक्षा बल के जवान जैसे ही जंगल में पहुंचे, उग्रवादियों की ओर से गोली बारी शुरू कर दी गई. सुबह लगभग 05:30 बजे से 07:30 बजे तक चली इस मुठभेड़ में दोनों ओर से कई चक्र फायरिंग हुई. पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए उग्रवादी का नाम पंडित है.
एक उग्रवादी बानो थाना क्षेत्र के कानारोआ जामबेडा निवासी जॉनसन कंडुलना गोली लगने से घायल है, जो अभी पुलिस की गिरफ्त में है. इसके अलावा मुठभेड़ में शामिल हेमंती टोपनो, मोयलेंन बडिंग, बिरसा कोंगाडी और सनिका कंडुलना को भी गिरफ्तार किया गया है.