Breaking News

राजस्थान में गैंगवार में मारे गए 4 लोग

Alert100 फ़रवरी 5, 2021

चूरू (राकेश दाधीच). राजस्थान के चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र में गैंगवार में 4 लोग मारे गए हैं। ढाणी मौजी गांव में दिनदहाड़े यह गैंगवार संपत नेहरा गैंग और प्रदीप स्वामी गैंग के बीच हुई. जिसमें दिनदहाड़ जमकर गोलियां चलीं. दोनों ही गैंग में लम्बे समय से आपकी रजिंश है वर्चस्व की लड़ाई बताई जाती है. गैंगवार की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मोर्चा संभाला. हालांकि गैंगवार के बाद दोनों गैंग के लोग मौके से फरार हो गए लेकिन पुलिस सघन तलाशी में जुटी है. बताया जा रहा है कि प्रदीप स्वामी और उसके साथियों पर संपत नेहरा गैंग ने यह ताबड़तोड़ फायरिंग की. बीच बचाव करने आए तीन लोग भी एक बदमाश के साथ मारे गए. मारा गया बदमाश नेहरा गैंग का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है पांच से ज्यादा लोग भी इसमें घायल हुए हैं.

ALERT 100 Digital TV

subscribe now