Breaking News

SOG का 50 हज़ार का इनामी चन्द्रभान बैंसला गिरफ़्तार

Alert100 जून 28, 2020

जयपुर कमिश्नरेट के ईस्ट जिले में तैनात DST टीम ने प्रदेश के मोस्ट वांटेड SOG की तरफ़ से घोषित इनामी बदमाश चन्द्रभान बैंसला को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि एसओजी प्रमुख एडीजी अनिल पालीवाल ने बदमाश चन्द्रभान बैंसला पर 10 जून 2020 को आदेश क्रमांक-3622 निकालकर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. बदमाश ने जयपुर शहर में महिन्द्रा फाईनेंस जयपुर में चौपहिया वाहनों पर फर्जी तरीक़े से फर्जी हस्ताक्षर व कूटचरित मोहर व जाली दस्तावेज़ो के आधार पर लोन प्राप्त कर कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाया. मामले का अनुसंधान एसओजी टीम द्वारा किया जा रहा है. आज डीसीपी ईस्ट डॉ राहुल जैन के निर्देश पर DST टीम में शामिल कांस्टेबल हरदयाल कसाना को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश चन्द्रभान बैंसला महुआ से बांसखो ग्राम जायेगा. जिस पर पुलिस टीम ने बांसखो फाटक आगरा रोड़ पर जाल बिछाकर उक्त बदमाश को कस्टडी में ले लिया. डीसएसटी ने बदमाश चन्द्रभान को मुकदमा नंबर 672/19 धारा 402, 406, 410, 411, 420, 463, 468, 469, 120 बी आईपीसी थाना सागानेर जयपुर पूर्व में अनुसंधान हेतू एसओजी टीम को सुपुर्द किया है. बदमाश के खिलाफ जयपुर शहर व अन्य जिलो में एक दर्जन से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज है.

ALERT 100 Digital TV

subscribe now