Breaking News

यूपी के औरैया में बड़ा सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत, 35 घायल

a-horrific-road-accident-in-auraiya-of-up-24-migrant-workers-killed
Alert100 मई 16, 2020

उत्तर प्रदेश. लॉकडाउन संकट के बीच घर पहुंचने की चाह में एक और बड़ा हादसा हुआ है. शनिवार की सुबह उत्तर प्रदेश के औरैया में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ट्रोला और मिनी ट्रक की टक्कर में 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में 36 अन्य मजदूर घायल हो गए.

दरअसल लॉकडाउन के बीच ये मजदूर एक ट्रक में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान औरया के पास मजदूरों से भरे ट्रक ने दूसरे ट्रक से टक्कर मार दी. राजस्थान से ये सभी मजदूर एक ट्रक में चूने की बोरियों के बीच लेटकर अपने घरों की तरफ लौट रहे थे. हादसे में कई मजदूरों की एक्सीडेंट के बाद चूने की बोरियों के नीचे दबकर मौत हो गई.

हादसे के तुरंत बाद ढाबा मालिक ने 112 नम्बर पर कई बार फोन मिलाया लेकिन किसी ने उठाया नहीं. बाद में एक दरोगा को फोन किया गया जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य के प्रयास भी किए, और हादसे में घायल 36 मजदूरों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की.

14 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को सैफेई इटावा के PGI हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इन दोनों वाहनों में ज्यादातर मजदूर पश्चिम बंगाल और झारखंड के थे.

कानपुर की पुलिस के मुताबिक ‘राजस्थान के जयपुर से मजदूरों को लेकर आ रहे एक ट्रक ने मिनी ट्रक को टक्कर मार दी.’ टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरे.’

उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिये जांच के आदेश दिए. मृतक मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों के उपचार के लिए 50-50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. योगी ने दोनों ट्रक मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक को सीज करने के निर्देश दिए हैं.

हादसे पर योगी आदित्यनाथ ने जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

राजस्थान के ख़ूँख़ार डकैत आखिर पहुंच गये पुलिस की गिरफ्त में

डीजीपी भूपेन्द्र सिंह ने साँझा किए अपने जीवन अनुभव

जयपुर पुलिस का लॉकडाउन की पालना पर पैदल मार्च

लॉकडाउन और कोरोना के बीच बुजुर्गों के लिए झारखंड डीजीपी बने मसीहा

ALERT 100 Digital TV

subscribe now