Breaking News

5 लाख के रिश्वत प्रकरण में DIG लक्ष्मण गौड़ APO.एसीबी की टीम ने भरतपुर में की आज पड़ताल.

DIG-Laxman-Gaur-APO-in-the-bribery-case-of-5-lakhs-The-ACB-team-investigated-in-Bharatpur-today.
Alert100 जून 27, 2020

राजस्थान के भरतपुर जिले में एसीबी ने DIG लक्ष्मण गौड़ के नाम पर रिश्वत मांगने वाले प्रमोद शर्मा को 5 लाख रूपये की रिश्वत में गिरफ्तार करके जेल भेजा है. वहीं सरकार ने DIG लक्ष्मण गौड़ को एपीओ कर दिया है. फिलहाल सरकार ने किसी भी अधिकारी को लगाया नही है लेकिन जल्द प्रदेश में आने वाली आईपीएस तबादला सूची में ज़िम्मेदार पुलिस अधिकारी को रेंज की कमान सौंपी जाएगी. आज मामले में जांच के लिए जयपुर एसीबी मुख्यालय से ASP पृथ्वीराज मीणा अपनी टीम के साथ भरतपुर पहूंचे. एसीबी टीम ने सबसे पहले उधोग नगर थाने पहूंचकर परिवादी SHO चन्द्र प्रकाश से पुछताछ की. उधोग नगर थाने में पुछताछ के बाद टीम DIG के आवास पहूंची वहाँ टीम ने केस से जुड़े पुलिसकर्मी से पुछताछ की. गौरतलब है कि उधोग नगर थाना SHO चन्द्र प्रकाश से दलाल प्रमोद शर्मा ने एसीआर सही भरवाने के बदले में 5 लाख रुपए मांगे थे. दलाल प्रमोद शर्मा खुद को DIG लक्ष्मण गौड़ का भाई बताता था और DIG के सरकारी आवास में यदाकदा निवास करता था. राजस्थान के चर्चित केस के बाद अब आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय ने भी मीडिया ट्रायल के बाद नजर बनाई है. दोनो विभाग भी अपने स्तर पर जांच में जुट चुकी है. एसीबी मामले में DIG लक्ष्मण गौड़ की भूमिका की जांच कर रही है. DIG लक्ष्मण गौड़ का पुरे प्रकरण पर कहना है कि प्रमोद शर्मा मेरा परिचित है, कोरोना के समय जयपुर से भरतपुर में मेरे घर आया था. लेकिन मैंने ना तो किसी से रुपए मांगे और न ही मंगवाए. प्रमोद के कहने पर मैने कोई काम नही किया है. फिलहाल एसीबी की जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. मैं अपनी जगह पूरी तरह सही हूँ.

एसीबी ने परियोजना निदेशक को 3 लाख 65 हजार की रिश्वत लेते एवं निजी फर्म के प्रतिनिधि को रिश्वत देते हुए गिरफ्तार किया

राजस्थान में पहली बार सीएम संवाद में पुलिस अधिकारियों के साथ थाना स्तर के पुलिसकर्मी भी जुड़े…….

अध्ययन में खुलासा, लॉकडाउन में पुलिस टॉर्चर बना 15 लोगों की कथित मौत का कारण

जयपुर पुलिस को बड़ी सफलता, कुख्यात हत्यारे बदमाश गिरफ्त में

जाबाज पुलिस इंस्पेक्टर ने खुदकुशी की, चेटिंग में लिखा- ‘मुझे गंदी राजनीति के भंवर में फंसाने की साजिश’

ALERT 100 Digital TV

subscribe now