कोरोना से बचाव के लिए जयपुर पुलिस की डिजिटल पहल, पार्किंग स्थलों पर ऑनलाइन करें भुगतान

जयपुर. कोरोना महामारी के चलते राजस्थान में सम्पूर्ण लॉकडाउन के बाद अब काफी हद तक राजस्थान सरकार ने रियायातें दी हैं. पर हमारे आस पास अभी भी कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा हैं. ऐसे में जयपुर पुलिस ने पार्किंग स्थलों पर सामाजिक दुरी बनाये रखने के लिए एक डिजिटल पहल करी है, जिससे की आप अब क्यूआर कोड स्कैन कर पार्किंग स्थलों पर भुगतान कर सकेंगे.
पार्किंग की राशि का भुगतान खाते से ऑनलाइन भी किया जा सकेगा. जयपुर में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (द्वितीय) अजय पाल लांबा ने बताया कि इसका उद्देश्य कोरोना के संक्रमण पर प्रभावी रूप से रोक लगाना है. इससे विशेषकर अस्पतालों की पार्किंग एवं सामान्य स्थलों की पार्किंग में सामाजिक दूरी बनाए रखने में मदद मिलेगी. पार्किंग की राशि का भुगतान भी खाते से ऑनलाइन किया जा सकेगा. जो पार्किंग निशुल्क है वहां भी क्यूआर कोड के माध्यम से ही वाहन पार्क हो सकेंगे. लाम्बा ने बताया की इस एप के जरिये पार्किंग में आने जाने वाले वाहनों का रिकॉर्ड भी डिजिटल रूप से सुरक्षित रहेगा.
‘द डिजिटल पार्किंग’ एप को उपयोग में लेने की प्रक्रिया
गूगल प्ले स्टोर या IOS ( एप्पल फोन के लिए) स्टोर से ‘द डिजिटल पार्किंग एप्स’ सर्च कर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें ‘माय पास’ पर जाकर ‘एड मनी’ पर जाकर क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट के किसी भी माध्यम से राशि का भुगतान कर सकते हैं.
सामाजिक दुरी के कारण कोरोना संक्रमण से बचाव की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में जयपुर पुलिस द्वारा इस अनूठी पहल से सामाजिक दुरी बनाते हुए कोरोना महामारी को हराने में मदद मिल सकेगी.