द्वारिकाधीश सोसायटी के चेयरमैन की हत्या की साजिश करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, कई हत्याएं कर चुके हैं बदमाश

भिवाड़ी. राजस्थान के भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी और उनकी टीम की सतर्कता ने ऐसे हत्यारों और बदमाशों को सलाखों केे पीछे डाल दिया है जो दहशत का पर्याय बने हुए थे. राजस्थान सहित कई राज्यों के मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर की गैंग से यह बदमाश जुड़े थे. SP राममूर्ति जोशी के निर्देशन में भिवाड़ी थाना SHO जितेन्द्र सोलंकी ने 5 बदमाशों को किया गिरफ़्तार किया. बड़ी बात यह है कि यह लोग द्वारिकाधीश सोसायटी के चेयरमैन धर्मेन्द्र जाट की 20 लाख रूपये की फिरौती नहीं देने पर हत्या की साजिश कर रहे थे. हत्या का लगभग पूरा प्लान बना चुूके थे. और हत्या की तैयारी में थे लेकिन इससे पहले ही भिवाड़ी पुलिस ने बदमाशों के मनसूबों पर पानी फैर दिया.
पुलिस ने इन बदमाशों से 2 विदेशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा व 12 कारतूस भी बरामद किए हैं. भिवाड़ी मोड़ स्थित OYO होटल में दो युवतियों के साथ इन बदमाशों ने दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया था. पकड़ा गया बदमाश दानवीर प्रदेश के मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर के साथ मिलकर 2014 में खेरोली निवासी विमला देवी और 2015 में बिहारीपुर हरियाणा के निवासी श्रीराम की भी हत्या कर चुका है.