हरजीत ने अपनी बहादुरी से जीत लिया पूरे देश का दिल, सैल्यूट.

पंजाब. पटियाला पुलिस के सब इंस्पेक्टर आज देश में पुलिस वालों के लिए रोल मॉडल बन गए हैं. हर कोई उनकी बहादुरी को सलाम कर रहा है. आज देश में हर कोई कह रहा है कि सेवा के प्रति समर्पित ऐसे पुलिस अधिकारियों और जवानों की आज देश का सख्त जरुरत है. पटियाला में कर्फ्यू का उल्लंघन करने से रोकने पर गुस्साए निहंगों ने हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था, जिसे पीजीआई में ऑपरेशन के बाद जोड़ा गयाण. पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी हरजीत का एक वीडियो ट्वीट करके टिप्पणी की थी कि ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हरजीत ठीक हो रहे हैं और उनके हाथ में हरकत फिर शुरू हो गई है.’
इतना ही नहीं पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने हाल में अपने जवान की इस बहादुरी का सम्मान देने के लिए अनूठी मुहिम चलाई जिसमें पंजाब पुलिस के लगभग 80 हजार जवानों ने हरजीत सिंह के नाम का बैज लगाया, इतना ही नहीं अन्य राज्यों की पुलिस का भी इसमें पूरा सहयोग रहा. खुद डीजीपी ने भी हरजीत सिंह के नाम का बैज लगाकर बहादुर जवाल को सलाम किया और उनकी सलामती की दुआ की.
ट्विटर पर मुहिम #मैं भी हरजीत सिंह ट्रेंड किया. यह मुहिम देश भर के पुलिस मुलाजिमों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर किसी भी तरह के हमले के विरुद्ध एकता की पहल के तौर पर शुरू की गई, जोकि कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में डटे हुए हैं. डीजीपी ने ट्वीट किया कि वह खुद पूरा दिन अपने अधिकारिक नाम के बजाय ‘हरजीत सिंह’ का बैज लगाएंगे. बस िफर क्या था सभी ने हरजीत सिंह के समर्थन में पूरी ताकत झौंक दी.
उधर हरजीत सिंह के बेटे को पिता की बहादुरी पर सीधे पुलिस में नियुक्ति पत्र दिया गया.
केरल पुलिस, उत्तराखंड पुलिस, गुजरात पुलिस, राजस्थान पुलिस और अन्य लोगों की तरफ से सहायता के संदेश मिले. गायक गुरदास मान और क्रिकेटर हरभजन सिंह जैसी मशहूर हस्तियों ने भावुकता और प्यार भरे आकर्षक वीडियो पोस्ट किए.
गुजरात के डीजीपी ने पंजाब पुलिस के इस कैंपेन की सराहना की. उन्होंने एसआई हरजीत सिंह को पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताते हुए उनकी बहादुरी को सराहा. उन्होंने कहा कि उन्होंने मुश्किल वक्त में जिस तरह की हिम्मत और धैर्य दिखाया, वह काबिले तारीफ है. पुलिस जवानों को उनसे प्रेरणा लेते हुए अपनी ड्यूटी व जिम्मेदारियों को पूर्ण समर्पण भाव से निभाना चाहिए.
उधर हरजीत सिंह के ही गांव के रहने वाले एक अन्य पुलिस के हवलदार गुलाब सिंह ने इस जांबाज अधिकारी के नाम पर गांव धारोंकी में खेल का मैदान बनाने के लिए एक एकड़ जमीन देने का एलान किया. अपनी जमीन में से नाभा के गांव धारोंकी में बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाने के लिए एक एकड़ जमीन देने वाले गुलाब सिंह का कहना है कि उनके गांव में कोई खेल का मैदान नहीं है. इसलिए यह नया बनने वाला खेल का मैदान कई नए हरजीत सिंह पैदा करेगा.
वाकई देश में ऐसे ही जवानों की और भी जरुरत है. जो देश सेवा के लिए अपने समर्पण से पूरी दुनिया के लिए आदर्श स्थापित कर रहे हैं. हरजीत सिंह को अलर्ट 100 टीम का सलाम.