Breaking News

जयपुर पुलिस को बड़ी सफलता, कुख्यात हत्यारे बदमाश गिरफ्त में

notorious-rogue-in-jaipur-mastermind-of-murder
Alert100 मई 25, 2020

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर ग्रामीण के अमरसर थाना इलाके में 18 मई को संरपच ओमप्रकाश सैनी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. हत्या की घटना की गंभीरता को देखते हुये जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्दे़श पर एएसपी ज्ञानचंद यादव व भरतलाल के नेतृत्व में वारदात के खुलासे के लिये विशेष टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने अथक प्रयास के बाद हत्या की वारदात का खुलासा करते हुये कुख्यात हिमांशु गैंग के सरगना सहित 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार. पुलिस पुछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. हत्या गैंग के सक्रिय सदस्य सन्तु मीणा व गुलशन की पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए की थी.
जयपुर ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश हिमांशु उर्फ जहांगीर,राकेश यादव,गुलशन कुमार एवं मूकेश जाट से पुछताछ की जा रही है. इनमें हिमांशु जांगिड बनीपार्क व राकेश यादव श्रीमाधोपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. हिमांशु के विरूद्ध 14, राकेश के विरूद्ध 10 तथा गुलशन व मुकेश जाट के विरूद्ध 2-2 आपराधिक मामले दर्ज है. गैग के अन्य सदस्य फिलहाल चल रहे फरार पुलिस टीम कर रही सघन तलाशी.

पुलिस की पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे हुये है, जिसमें नागौर के मकराना में गोली मार कर हत्या करना, जयपुर शहर में झोटवाडा थाने के हिस्ट्रीशीटर पर गोली मार कर हत्या का प्रयास करना, राजापार्क में फायरिंग करना तथा जयपुर शहर के कई थाना क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दिया है. अमरसर हत्या काण्ड के बाद यदि पुलिस इन्हें गिरफ्तार नही कर पाती तो जयपुर में 02 व्यक्तियों की हत्या करने की योजना बनायी जा चुकी थी.

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि हिमांशु गैंग द्वारा गांव अमरसर में पहली बार 02 मार्च, 2020 को फार्म पर एकत्रित होकर सरपंच ओमप्रकाश सैनी की हत्या की योजना बनायी. जिसमें गुलशन, मुकेश जाट व राकेश यादव द्वारा सरपंच की रेकी करना तय हुआ.घटना से तीन-चार दिन पूर्व दूसरी मीटिंग पाराशर धाम अलवर में की गयी, जिसमे हत्या की तारीख 18 मई तय की गई. इसी के अनुसार हिमांशु जागिड, संतु मीणा, बंटी शर्मा व सीताराम मीणा 18 मई की रात सरपंच की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.

जाबाज पुलिस इंस्पेक्टर ने खुदकुशी की, चेटिंग में लिखा- ‘मुझे गंदी राजनीति के भंवर में फंसाने की साजिश’

कोरोना से बचाव के लिए जयपुर पुलिस की डिजिटल पहल, पार्किंग स्थलों पर ऑनलाइन करें भुगतान

पुलिस दो चोरी के आरोपियों को लाई थाने, दोनों निकले कोरोना पॉजिटिव तो मचा हड़कंप

अब जेल भेजने से पहले अभियुक्त की होगी कोरोना जांच, जयपुर जेल में कोरोना विस्फोट के बाद गृह विभाग के आदेश

ALERT 100 Digital TV

subscribe now