Breaking News

अमेरिका : जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का मुख्य आरोपी पुलिस अधिकारी जमानत पर जेल से रिहा

Derek chauvin accused police office of george floyd, Alert100 news
Alert100 अक्टूबर 8, 2020

वॉशिंगटन: अमानवीयता की हदें पार कर देने वाले घटनाक्रम के दौरान अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की मौत पर US में काफी बवाल के बाद आरोपी को गिरफतार तो कर लिया गया लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस अधिकारी शौविन को अदालत से जमानत मिल गई है. एक मिलियन डॉलर पर उसे जमानत दी गई है. बेल मिलने के साथ ही आरोपी को जेल से भी रिहा कर दिया गया है. कोर्ट के रिकॉर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में 44 वर्षीय शौविन और तीन अन्य पूर्व पुलिसकर्मियों पर मार्च से ट्रायल चलेगा.

आपको जानकारी दे दें कि कि इसी साल 25 मई को अमेरिका के मिनेसोटा स्थित मिनेपोलिस शहर में 46 साल के जॉर्ज फ्लॉयड को जालसाजी से जुड़े एक मामले में पुलिस ने पकड़ा था. जॉर्ज एक रेस्टोरेंट में सिक्योरिटी गार्ड था. घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जॉर्ज ने गिरफ्तारी के समय किसी तरह का विरोध नहीं किया. पुलिस ने उसके हाथों में हथकड़ी पहनाई और जमीन पर लिटा दिया. और क्रूरता के साथ उसकों सांस नहीं आने पर भी छोडा नहीं मार दिया.

ALERT 100 Digital TV

subscribe now