डूंगरपुर में रैपिड एक्शन फोर्स सहित अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, 24 केस दर्ज

जयपुर. डूंगरपुर जिले में उपद्रवियों द्वारा की गई हिंसक घटनाओं के मामलों में 24 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल एवं रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है.
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह यादव के मुताबिक उपद्रवियों द्वारा की गई हिंसक घटनाओं के मामलों में उदयपुर एवं डूंगरपुर जिलों में कुल 24 मामले दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स की 2 कंपनी एवं आरएसी की 6 कंपनियों भी तैनात की गई हैं.
उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम उपद्रवियों द्वारा की जा रही हिंसक घटनाओं में जानमाल की रक्षा के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा एवं गोलियां चलानी पड़ी. इसमें दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई एवं दो व्यक्ति घायल हो गए. घायल दोनो व्यक्तियों की स्थिति खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखी जा रही है एवं शांति व्यवस्था की बहाली के लिए व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है.