Breaking News

रिटायर होने के बाद भी RAS अधिकारी ले रहा था रिश्वत, एसीबी ने किया गिरफ्तार

RAS Premaram parmar
Alert100 नवम्बर 21, 2020

बाड़मेर. सरकारी महकमों में रिश्वतखोरी का खेल किस कदर चलता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि​ पेमाराम परमार आरएएस पद से 30 अक्टूबर 2020 को बीकानेर में उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पद से रिटायर हो चुका था बावजूद इसके पद का दुरुपयोग कर बैकडेट में हस्ताक्षर कर जमीन आवं​टन का काम कर रहा था और जमकर रिश्वत ले रहा था.


राजस्थान के एसीबी डीजी बीएल सोनी को जैसे ही इस खेल की सूचना मिली तो एक स्पेशल टीम को पूरे मामले पर नजर रखकर कार्रवाई के निर्देशित किया गया. जिसके बाद एसीबी के सबसे ​काबिल अफसर एडीजी एमएन दिनेश के नेतृत्व में एसीबी ने एक और रिश्वतखोर को गिरफ्तार कर लिया. पेमाराम परमार को पांच लाख रुपए की रिश्वते लेते हुए पकडा गया है साथ ही रिश्वत देने वाले को भी पकड लिया गया है. परमार की तलाशी में अब तक करीब 30 लाख रुपए नकद मिल चुके हैं. वहीं काफी प्लॉटस मिलने की भी सूचना है. बाड़मेर में एसीबी टीम ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया.

ALERT 100 Digital TV

subscribe now