Breaking News

राजस्थान के ख़ूँख़ार डकैत आखिर पहुंच गये पुलिस की गिरफ्त में

the-dreaded-dacoits-of-rajasthan-finally-reached-the-police
Alert100 मई 13, 2020

राजस्थान के धौलपुर में आतंक का पर्याय बने खौफनाक डकैतों की लगता है शामत आ गई है. एक युवा आईपीएस और क्षेत्र के एसपी मृदुल कच्छावा ऐसे डकैतों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एसपी मृदुल कच्छावा ने डांग क्षेत्र और चम्बल के बीहड़ में सक्रिय डकैतों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला रखा है इसी का नतीजा निकला कि कई इनामी डकैत एक साथ धर दबौचे.
एएसपी राजेन्द्र वर्मा व सीओ बाड़ी राजेन्द्र सिंह डागुर के साथ मिलकर पूरा ऑपरेशन चलाया गया.

जिसमें बसई डांग पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलते ही लटीला बाबा मंदिर व चचोखर की घाटी के बीच स्थित जंगल में विशेष ऑपरेशन चलाया. सूचना थी कि डकैत रामविलास गुर्जर अपने भाई रघुराज गुर्जर व साथियों के साथ लटीला बाबा मंदिर व चचोखर की घाटी के बीच स्थित जंगल में छिपा हुआ है. सूचना पर एसपी मृदुल कच्छावा पुरे पुलिस अमले के साथ ऑपरेशन को अंजाम देने पहुंचे और रणनीति के मुताबिक बाड़ी सदर की टीम ने मुगलपुरा की थिरकती की तरफ़ से, थाना मनियां की टीम ने अतिराजपुरा की तरफ़ से व बसई डांग ने चर्चोखर ग्राम के पीछे की तरफ़ से घेराबंदी की. पुलिस ने डकैतों को सरेंडर करने की चेतावनी दी लेकिन मौके पर डकैतों और पुलिस में फायरिंग हुई. साथ ही पुलिस ने रणनीति के तहत घेराबंदी करके मुठभेड़ के बाद चारों को टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

The-dreaded-dacoits-of-Rajasthan-finally-reached-the-police

गौरतलब है कि पकडा गया कुख्यात डकैत रामविलास गुर्जर पर एडीजी सीआईडी अपराध शाखा ने 25 हजार रूपये, भरतपुर आईजी ने 10 हजार रूपये तथा भरतपुर-धौलपुर एसपी द्वारा 5-5 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था. डकैत रघुराज गुर्जर पर एडीजी सीआईडी अपराध शाखा ने 15 हजार रूपये, भरतपुर आईजी ने 10 हजार रूपये और भरतपुर-धौलपुर एसपी द्वारा 5-5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था. बंटी गुर्जर पर धौलपुर एसपी द्वारा 5 हजार रूपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने अन्य चौथे साथी सचिन गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया.

एसपी धौलपुर मृदुल कच्छावा ने बताया कि डकैत रामविलास पुत्र भरत सिंह गुर्जर (25) निवासी अतिराजपुरा खिरकारी थाना बाडी सदर के पास एक पचफेरा राइफल 315 बोर व कमर के पटटे से 50 जिन्दा कारतूस 315 बोर, डकैत रघुराज पुत्र भरत सिंह गुर्जर (23) के पास सिगंल शॉर्ट बन्दूक 315 बोर व कमर के पटटे से 20 जिन्दा कारतूस 315 बोर, बन्टी पुत्र केदार गुर्जर (22) निवासी सोनेका गुर्जा थाना बाड़ी सदर से एक पौना 315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस तथा सचिन पुत्र भूरा गुर्जर (20) निवासी अतिराजपुरा से एक देशी कट्टा व 03 जिन्दा कारतूस बरामद किए. चारों बदमाशो से मिले हथियार के चैम्बर मे एक खाली कारतूस भी मिला. डीआईजी रेन्ज भरतपुर लक्ष्मण गौड व धौलपुर एसपी मृदुल कच्छावा द्वारा “बागी मुक्त बीहड व डकैत मुक्त डांग” अभियान के तहत गत 2 माह से डकैत रामविलास गैंग को टारगेट करते हुए पुलिस को सक्रिय किया गया. जिनसे मिल रही प्रत्येक दिन की सूचना से गत 7 वर्षो से पुलिस पकड से दूर डकैत रामविलास गुर्जर व भाई रघुराज गुर्जर हथियारों के साथ पकडे गये.

ख़बरें पड़ने के लिए यहां क्लिक करें :

डीजीपी भूपेन्द्र सिंह ने साँझा किए अपने जीवन अनुभव

जयपुर पुलिस का लॉकडाउन की पालना पर पैदल मार्च

ALERT 100 Digital TV

subscribe now